प्रयागराज़ (राजेश सिंह)। सपा के मेयर उम्मीदवार अजय कुमार श्रीवास्तव ने आज नैनी, सिविल लाइन्स, कटरा, छोटा बघाड़ा, नीमसराय आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर समर्थन की अपील किया। सपा प्रत्याशी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए ग्रामीण इलाकों में अभी किसी भी तरह कि सुविधाएं बहाल नहीं की गई हैं। मेरा प्रयास होगा कि इन क्षेत्रों में सफाई, पेयज़ल, शिक्षा, स्वस्थ्य, स्ट्रीट लाइट आदि जैसी मूलभूत सुविधाएँ प्राथमिकता के साथ प्रदान कर नगर निगम क्षेत्र में शामिल नये इलाकों को भी शहरी सुविधाएं दी जाय। आज जनसम्पर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,पूर्व मंत्री लल्लन राय, डॉ ज्ञान श्रीवास्तव, नितिन यादव,रविन्द्र यादव एडवोकेट, सचिन श्रीवास्तव, आर. एन. यादव,पंकज यादव, वीरू पासी, मुशीर अहमद, गुलाब यादव, अज्जू, मयंक यादव, अमर नाथ मौर्य,आदि मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने बेगम सराय में मुशीर अहमद,प्रीतम नगरमें संजय यादव,सुलेम सराय में अनीता देवी वार्ड न 53में राकेश यादव के कार्यालय का उद्घाटन करसपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन की अपील किया। उधर गुमटी एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष शौर्य दीप श्रीवास्तव ने आज बैठक करके समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देकर जिताने की अपील किया है। एसोसिएशन के सचिव निर्मल सिंह, अवधेश वर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, अनूप सिंह, अविनाश चौधरी आदि उपस्थित रहे।