मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शासन के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान को व्यापक बनाने के लिए विद्यालयों में शिक्षा के लिए नए सत्र की शुरुआत होने पर जगह जगह जागरूकता रैली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरुदत्त का पूरा विकासखंड उरुवा मेजा प्रयागराज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली में बच्चों ने तख्तियों पर लिखी हुई स्लोगन को हाथों में लेकर आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर हम जाएंगे व स्कूल चलो, स्कूल चलो के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। शिक्षा के मौलिक अधिकार को व्यापक रूप से बढ़ावा देने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव चरन ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत साक्षरता मिशन को बढ़ावा देने के लिए गांव के उन बस्तियों को प्राथमिकता दी गई जहां गरीब व मजदूर तबके के लोग रहते हैं जो किसी न किसी रूप में शिक्षा से वंचित रहते हैं। आगे उन्होने बताया कि इस जागरूकता अभियान में क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस जागरूकता अभियान रैली में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक शिव चरन, सहायक अध्यापक सना अलमास, भरत लाल, आशीष कुमार, कृष्ण मुरारी, अखिल परमेश सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।