मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दो दिन पहले प्रेमिका और दो अज्ञात लोगों के साथ पत्नी की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह की चोट नहीं आयी। अभी तक हत्यारोपी पति या उसकी प्रेमिका की गिरफ्तारी भी नहीं हुई । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो दिन पहले शुक्रवार सुबह गिरधरपुर मोखार गाँव में विद्या देवी (35) का पेड़ से लटकता शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मामले में विद्या देवी के बेटे सुरेश कुमार ने अपने पिता कमलेश कुमार व उसकी प्रेमिका गीता देवी सहित दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे के अनुसार चारों आरोपियों ने विद्या देवी को पीटकर पेड़ से लटका दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विद्या देवी के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहींं हैं। घटना के समय इंस्पेक्टर मांडा अरविंद कुमार गौतम शहादत में गैर जनपद थे। रविवार को लौटने पर इंस्पेक्टर ने घटना स्थल भी देखा और विद्या देवी के बेटे सुरेश कुमार व बेटी करिश्मा को थाने बुलवाकर पूछताछ भी किया। इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि घटना स्थल पर लगा छोटे नीम के पेड़ पर लटककर आत्महत्या नहीं की जा सकती, क्योंकि पेड़ इतना नाजुक और छोटा है कि लटकने पर या तो पैर जमीन पर आ जाएगा या नीम की पतली डाल टूट जाएगी। प्रारंभिक जांच में इतना जरूर पता चला है कि कमलेश कुमार का गीता देवी से अवैध संबंध था और कमलेश का अपनी पत्नी विद्या देवी से इसी बात को लेकर झगड़ा होता था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट का निशान न आने से मामला संदिग्ध हो गया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही गिरफ्तारी व अन्य विधिक कार्यवाई की जाएगी।