मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहड़ार में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा निर्मित गन्दे पानी की पाईप लाईन विगत दो माह से टूट गई है। जिससे प्रदुषित पानी सड़कों पर फैल कर बह रहा है।गंदे पानी की दुर्गन्ध के कारण लोगो का आवागमन प्रभावित हो रहा है।गंदे पानी के कारण भविष्य में बीमारी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है।गंदे पानी से पास स्थित लोगों का जीना दुश्वार हो गया तथा सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है।इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य बंदना देवी ने कई बार खंड विकास अधिकारी को पत्र के माध्यम से रमेश दुबे के दुकान से सार्वजनिक गेस्ट हाउस तक टूटी पाईप का निर्माण कार्य पंचायत के माध्यम से कराए जाने तथा नियुक्त सफाई कर्मी से सफाई का कार्य शीघ्र कराएं जाने की मांग की है।