सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेजा पुलिस मौजूद
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकास खंड उरूवा के सोरांव गांव स्थित उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय पर 4 ब्लॉकों के क्रय विक्रय के 11 संचालक पद के चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान जारी है। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक मतदान केंद्र पर डटे हुए हैं।
आज 12 अप्रैल बुधवार को संचालक पद की वोटिंग हो रही है और 13 अप्रैल को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। जिसमें उरूवा, मांडा, मेजा, कोरांव ब्लॉक शामिल हैं। शांति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। सुबह से दोपहर तीन बजे तक 82 फीसदी मतदान हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक चारों विकास खण्ड के मतदाताओं की कतार लगी हुई है और वोटिंग जारी है।