मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष के लिए 8 और सदस्य के लिए 36 पर्चे खरीदे गए।जिसमें नगर पंचायत सिरसा के लिए अध्यक्ष के 4 सदस्य के 16 पर ही खरीदे गए।वहीं भारतगंज के चुनाव के लिए अध्यक्ष के 4 और सदस्य के लिए 20 पर्चे खरीदे गए।जिसमें सिरसा के 11 वार्ड और भारतगंज के 13 वार्ड के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। दोनों नगर पंचायत के लिए मेजा तहसील मुख्यालय पर नामांकन चल रहा है। आज दोनों काउंटरों पर बैरिकेटिंग कर दी गई।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात की गई है।
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन होगा।यही नहीं 16 अप्रैल रविवार को भी नामांकन होगा। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी।इसके बाद 20 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस की प्रक्रिया करते हुए 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। नगर पंचायत भारतगंज के ए एआरओ खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष के लिए 4 और सदस्य के लिए 20 पर्चे खरीदे गए।वहीं नगर पंचायत सिरसा के आरओ उपजिलाधिकारी करछना राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सिरसा के लिए अध्यक्ष के लिए 4 और सदस्य के लिए 16 पर्चे खरीदे गए।फिलहाल नगर पंचायत चुनाव को लेकर तहसील मुख्यालय मेजा में गहमा -गहमी का माहौल है।