प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार कर कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। बुधवार को थाना प्रभारी नवाबगंज के नेतृत्व मे दरोगा धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विवेक कुमार यादव पुत्र प्रेम कुमार यादव निवासी ग्राम सराय फत्ते थाना नवाबगंज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत रामपुर रेलवे क्रासिंग बहदग्राम रामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक के कब्जे से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।