मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। भारतगंज कस्बे में कुल 57:07 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2017 में 59:71 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के साथ ही अध्यक्ष पद के आठ व 13 वार्ड के सभासद पद के 59 प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटिकाओं में बंद हो गये।
भारतगंज कस्बे में 17590 मतदाताओं में 4367 महिलाओं व 5671 पुरुषों सहित कुल 10038 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछली बार वर्ष 2017 में कुल 59:71 प्रतिशत मत पड़े थे, लेकिन इस बार केवल 57:07 प्रतिशत मत पड़े। मतदान के दौरान शुरुआती दौर में लोगों में कम उत्साह रहा, लेकिन दोपहर बाद बादल युक्त मौसम होने के बाद लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे। परदेशी मतदाताओं की संख्या भी कम होने से मत प्रतिशत पर असर पड़ा। कस्बे में राजनैतिक दलों से केवल भाजपा ने अध्यक्ष व कुछ सभासद पद के उम्मीदवार उतारा था, शेष सभी अध्यक्ष व सभासद पद के उम्मीदवार निर्दलीय थे। ज्यादातर बूथों पर भाजपा का एजेंट नहीं था।