मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। स्थगन आदेश के बावजूद बाद भी एक गरीब की जमीन पर अवैध रूप से जबरन नव निर्माण किये जाने का मामला प्रकाश में आया। भुक्तभोगी देवराज विश्वकर्मा ने सहायक पुलिस आयुक्त मेजा को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। प्रकरण मेजा थाना क्षेत्र के पौसिया दुबे गांव का है।
उल्लेखनीय हैं कि उक्त गांव निवासी देवराज विश्वकर्मा पुत्र मथुरा प्रसाद व विपक्षी प्रवीण कुमार दुबे पुत्र दया शंकर दुबे कर मध्य गौरा गांव स्थित भूखंड संख्या 14 रकबा 1.09 30 के बाबत काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसमें भुक्तभोगी देवराज विश्वकर्मा द्वारा माननीय दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल किया गया है । जिसमें माननीय दीवानी न्यायालय द्वारा उपरोक्त भूमि के बाबत स्पष्ट रूप से स्थगन आदेश पारित किया गया है।
किंतु विपक्षी उपरोक्त भूखण्ड में न्यायालय के आदेश को ताक पर रखकर जबरन अवैध निर्माण कार्य कर रहे है। विरोध करने पर भुक्तभोगी व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे है। इस सम्बंध में भुक्तभोगी देवराज विश्वकर्मा ने बताया कि उसके द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश को लेकर बराबर पुलिस का चक्कर लगाता रहा हैं। किंतु उसकी कही कोई सुनवाई नही हो रही है। प्रकरण के बाबत देवराज विश्वकर्मा की बातों को सच माना जाय तो उसका कहना है कि पुलिस के सहयोग से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पीड़ित देवराज विश्वकर्मा ने अंततः परेशान होकर सहायक पुलिस आयुक्त मेजा को बृहस्पतिवार को एक शिकायती प्राथना पत्र देकर अपनी फरियाद सुनाया और न्यायालय द्वारा पारित आदेश व प्रश्नोउत्तर को दृष्टिगत रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त मेजा ने त्वरित कार्यवाही किये जाने तथा न्यायालय का आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का आश्वासन दिया।