कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी उपभोक्ता निवारण आयोग गुजरात की चेयरमैन नंदनी ठाकुर
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के गोसौरा कला गांव स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस पर भव्य आयोजन किया जाएगा। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में 13 मई दिन शनिवार को नौ बजे मातृ दिवस पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ जज के जे ठाकुर की धर्मपत्नी एवं उपभोक्ता निवारण आयोग गुजरात की चेयरमैन नंदनी ठाकुर होंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अयोध्या की अपर जिला जज एकता सिंह होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रोफेसर तृप्ति कुमार करेंगी। विद्यालय की प्रबंधक द्वारा उक्त कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं की माताओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें बच्चों के द्वारा अपनी मां का पूजन एवं आरती की जाएगी। सभी कक्षाओं के प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय परिवार ने मातृ दिवस पर है भव्य आयोजन में अभिभावकों को पहुंचने की अपील की है।