मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सिरसा नगर पंचायत अध्यक्ष विपिन केसरी उर्फ लखन मंगलवार को इलाहाबाद की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉक्टर भगवत पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री राजेश शुक्ला के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री ऐके शर्मा से मुलाकात किया। नगर पंचायत अध्यक्ष विपिन केशरी ने सिरसा में उखड़ी हुई सड़कों तथा पक्का घाट बनाने के लिए मांग किया। लखन केसरी ने सूरज वार्ता संवाददाता को बताया कि सिरसा में नारी, साफ-सफाई सहित कई समस्यायें वर्षों से पड़ी हुई है जिसे समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बताया। उक्त समस्या के निदान के लिए उन्होंने आश्वासन दिया। इसी संदर्भ में नगर विकास मंत्री से मिलकर समस्या निदान की गुजारिश की, उन्होंने भी पूर्ण आश्वाशन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने आश्वस्त होते हुए कहा कि सिरसा में ट्रिपल इंजन की गति से विकास कार्य होगा।