Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से युवक की मौत, मचा कोहराम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया कोतवाली के ठीक सामने शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे निकट के अस्पताल में ले जाते, मौके पर ही खून से लथपथ युवक ने दम तोड़ दिया। 
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लक्षागृह गांव के मजरा शंकरपुर निवासी 30 वर्षीय संदीप पाल पुत्र जगनारायण पाल हंडिया कोतवाली की ओर गया थ्का। वहां गांव के दो लोगों के पारिवारिक मामले में पुलिस ने बुलाया था। उनसे मुलाकात करके लौट रहा संदीप कोतवाली के सामने स्थित पिलर नंबर 40 पर से सड़क पार करने लगा। 
इसी दौरान वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित अपाची बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। सब इंस्पेक्टर अजय सिंह ने आरोपित बाइक सवार से पूछताछ करने के बाद शव कब्जे में लिया। 
हादसे की जानकारी मिलने पर संदीप के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। संदीप की पत्नी निर्मला पाल, बेटी ऋचा, सृष्टि व बेटा स्वतंत्र का रो-रोकर बुरा हाल है। संदीप कई ट्रैक्टर चलवाता था। पिता बकरी पालन करता है। संदीप चार भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad