मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सामान्य शहरी निकाय चुनाव 2023 की शनिवार को सिरसा व भारतगंज नगर पंचायत की मतगणना कल जवाहर नवोदय विद्यालय में सुबह 8 बजे से शुरू होगी।जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है।एक ओर जहां प्रशासन सकुशल मतगणना के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं।वहीं प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं।कल की मतगणना में किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा और किसे निराशा हाथ लगेगी। सभी प्रत्याशी अपनी जीत का डंका बजा रहे हैं।दोनों नगर पंचायतों की एक साथ मतगणना नवोदय विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में सुबह 8 बजे से शुरू होगी और निर्णय आने तक जारी रहेगी।इस चुनाव के बैलेट का प्रयोग किया गया है,जिसके लिए परिणाम आने में देरी लग सकती है।सूत्रों के मुताबिक शाम तक सभी परिणाम आने की प्रबल संभावना है।निर्वाचन अधिकारी भारतगंज एसडीएम मेजा अनुभव कन्नौजिया और निर्वाचन अधिकारी सिरसा एसडीएम करछना राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मतों की गिनती के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं।उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों के एजेंटों को गिनती टेबल के बाहर रहना होगा।फिलहाल परिणाम को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं।