मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में बुधवार को दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। बैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि पर बुधवार को मुंडन व जनेऊ का विशेष संयोग होने की वजह से मां के धाम में उमड़े देवी भक्त दर्शन पूजन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते देखे गए। भोर से मंदिर परिसर में लंबी लंबी कतार लग गई। परिक्रमा पथ एवं पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी, सदर बाजार, पक्का घाट गलियों में दर्शनार्थियों की भीड़ के चलते जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। लोगों ने गंगा स्नान के बाद विधिवत दर्शन पूजन किया। पूरे दिन भक्तों के जयकारे गूंजते रहे।