प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा साड़ी, पैसा और शराब आदि बांटने की लगातार शिकायतें चुनाव कंट्रोल रूम के साथ ही प्रेक्षकों को मिल रही हैं। इसके लिए लगातार पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। बुधवार को पुलिस की टीम ने नगर निगम वार्ड नंबर 45 में साड़ी बांटते समय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि साड़ी पर भाजपा प्रत्याशी का चुनावी स्टीकर लगा पाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने शहर के कई इलाकों में शराब और पैसा बांटने जाने की शिकायत पर दबिश दी। इससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न रही।
प्रयागराज नगर निगम और जिले की आठ नगर पंचायतों के लिए चार मई को वोट डाले जाने हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान के एक दिन पूर्व प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। घर-घर और मुहल्लों-मुहल्लों में जाकर प्रचार किया जा रहा है। कुछ प्रत्याशियों के द्वारा पैसा और साड़ी बांटने की शिकायत भी कंट्रोल रूम को मिली। पुलिस के दस्ते ने जब झूंसी में छापा मारा तो भाजपा प्रत्याशी का स्टीकर लगा साड़ी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।