मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के कुंवर पट्टी गांव में शनिवार की सुबह घर के अंदर एक महिला की खून से लथपथ शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। महिला की मौत से तरह-तरह की चर्चाएं थी। हत्या की भी आशंका जताई जा रही थी। वहीं मेजा पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करते हुए महिला की हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि शनिवार सुबह मेजा कोतवाली क्षेत्र के कुंवर पट्टी गांव में घर के अंदर विजय कुमारी (50) पत्नी राकेश सिंह का शव पाया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। महिला की मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं थी और हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पूछताछ में मेजा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शक के आधार पर पुलिस ने मृतका की बहू सताक्षी पाण्डेय पत्नी पिंकेश कुमार सिंह को पुछताछ के लिए उठाया था। वही पूछताछ के दौरान मृतिका की बहू ने बड़ा राज खोला है। उसने बताया कि उसकी सास अक्सर उसके बेटे से झगड़ा करवाती थी और मरवाती पिटवाती थी। इसी से आजिज आकर बहू ने मुदगल से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। और साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया। मृतका के बेटे पिंकेश कुमार सिंह की तहरीर पर खुद की पत्नी शताक्षी पांडे पर शक जताते हुए जांच की मांग कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं रविवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्रा, प्रदीप अस्थाना चौकी प्रभारी जेवनिया, हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे व महिला कांस्टेबल आशा पटेल ने उसके घर कुंवरपट्टी (बीरपुर) से गिरफ्तार किया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार की गई मृतका की बहू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मुदगल बरामद करते हुए उसके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।