विदाई शब्द अपने आप में होता है दुखदायी - बीईओ
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। विदाई शब्द ही अपने आपमें दुखदायी होता है। मांडा में दौरान नौकरी मुझे जो अपनत्व व प्रेम मिला, यह मेरे जीवन का अमूल्य धरोहर है।
उक्त विचार बीआरसी मांडा में सेवा निवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षक संघ द्वारा आयोजित विदाई समारोह में मंगलवार दोपहर बाद व्यक्त किया। बीईओ के अलावा भीम सिंह यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सकरी व विजय शंकर सिंह सहायक अध्यापक मसौली भी सेवानिवृत्त हुए थे, उनका भी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ प्रयागराज के अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल , ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष अमरेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकचुंद मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री राजेश सिंह यादव , हिंछलाल कुशवाहा, रामनारायण, अभिनव सिंह, हरिशंकर सरोज, होरीलाल ,निसार अहमद, कुन्दन सिंह, चंद्र कांत सिंह,बिनोद कुमार यादव, अवधेशकुमार, नीरज मिश्र, राजकुमार सिंह ,केशव तिवारी, जयेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सिंह शिक्षक नेता द्वारा किया गया l