आरोपी के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शादी की तारीख बीत जाने के बाद भी अपह्रता किशोरी या अपहर्ता का पता नहीं लग पाया। पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने के बाद अधिकारियों से किशोरी के बरामद करने की अपील कर रहा है। थाना क्षेत्र के राजापुर गाँव निवासी एक व्यक्ति ने 27 अप्रैल को थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि थाना क्षेत्र के कुखुड़ी बेला गाँव निवासी राहुल भारतीया उनकी बेटी का अपहरण करके भाग गया है। अपह्रता किशोरी की शादी तय थी और चार मई को बारात भी आनी थी। मुकदमा दर्ज होने के एक सप्ताह बाद तय शादी की तारीख भी बीत गयी, लेकिन किशोरी या अपहरणकर्ता का पता नहीं चल पाया। पीड़ित परिवार पुलिस उच्चाधिकारियों से किशोरी के बरामदगी की अपील कर चुका है। मामले में इंस्पेक्टर मांडा अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।