नैनी, प्रयागराज (ओम प्रकाश)। शनिवार को फायर ब्रिगेड बारा द्वारा एसएमसी स्कूल घूरपुर, प्रयागराज में बच्चों को आग से बचाव व सुरक्षा के बारे में बताया गया। अग्निशमन विभाग बारा से आए चंद्रकांत त्रिपाठी प्रभारी फायर स्टेशन बारा और विशाल कुमार यादव हेड कांस्टेबल बारा ने मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन यंत्र का प्रदर्शन किया और इस्तेमाल के तरीके समझाए। उन्होंने स्कूल के कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया। यंत्रों का डेमो भी किया गया। डेमो में एक सिलिंडर का पाइप खोल कर आग लगा दिया गया। इस आग को कई तरीके से बुझाना सिखाया गया।
पहले सिलेंडर में लगी आग को अग्निशमन यंत्र से बुझाया गया। इसके बाद बड़े आकार के गीले तौलिए और इसके बाद प्लास्टिक की बाल्टी से आग को बुझाना सिखाया गया। प्रशिक्षण के बाद बच्चों ने भी आग को खुद बुझाया। इस प्रशिक्षण से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। चंद्रकांत त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल का उद्देश्य ही है कि लोगों में आग से भय कम हो। अंत में प्रधानाचार्य आशीष रंजन ने बच्चों को बताया कि बच्चे आग लगने पर भागने के बजाय वे दिमाग का इस्तेमाल करें और आग से खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें और अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।