मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने शनिवार को एक नफर वांछित हत्यारोपी व दो नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
बता दें कि मेजा के धरावल गांव के बछड़ा बंधा में तीन अप्रैल को धरावल गांव निवासी लल्लू राम का शव पाया गया था। परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मेजा कोतवाली में तहरीर दी थी। परिजनों की तहरीर पर थाना क्षेत्र के दरी गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र स्व डंगर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र, हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे ने शनिवार को करीब नौ बजे सुबह क्षेत्र के हनुमान गढ़ चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।
वहीं शनिवार को ही कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, दरोगा प्रभु नारायण यादव ने दो नफर वारंटी अभियुक्त अश्वनी कुमार दुबे पुत्र चक्रमाधव शरण दुबे निवासी सिरसा थाना मेजा व फूलचंद्र पुत्र रामचन्द्र उर्फ राजकरन मुसहर निवासी मेजाखास को गिरफ्तार किया गया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया हत्या के आरोपित व्यक्ति व दोनों नफर वारंटियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।