प्रयागराज (राजेश सिंह)। केपी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शुक्रवार को प्रयागराज नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नए महापौर गणेश केसरवानी को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक राजदंड (गदा) को सौंपा। समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति, पीयूष रंजन निषाद, सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व विधायक नीलम करवरिया आदि मौजूद रहे। मुख्य शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित महापौर को हर माह में एक दिन स्वयं सफाई अभियान चलाने और झाड़ू लगाने की भी शपथ दिलाई। भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने नए महापौर को संगम के जल से भरे कलश को सौंपा। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर निगम दफ्तर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह में बारिश के चलते काफी अव्यवस्था पैदा हो गई थी। ग्राउंड के गेट पर सबको चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा था। समारोह में बड़ी संख्या में साधु-संत और संन्यासी भी पहुंचे थे। खराब मौसम और अव्यवस्था के बावजूद समारोह में भारी भीड़ उमड़ी। महापौर पद की शपथ लेने के बाद गणेश केसरवानी ने निगम के नवनिर्वाचित सभी 100 पार्षदों को 10-10 के ग्रुप में शपथ दिलाई। इसके अलावा प्रतापगढ़ और कौशांबी मे भी नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।