अंतिम संस्कार को लेकर मायके व ससुराल पक्ष में कहासुनी
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के लक्षन का पूरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर मायके व ससुराल पक्ष में कहासुनी हो गई। ससुराल वालों ने कहा कि अंतिम संस्कार हम लोग करेंगें। मायके वालों ने कहा अंतिम संस्कार हम लोग करेंगे। समझौते के बाद शव को उसके मायके वाले अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लक्षन का पूरा गांव निवासी शुभम गुप्ता की पत्नी मंजू गुप्ता (23) की सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार को सुचना पर मेजा थाने के दरोगा गोविन्द राम पुलिस टीम के साथ पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बुधवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों ने व ससुराल वालों ने शव के अंतिम संस्कार को लेकर कहासुनी कर लिया। मायके वालों ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कहा, तो ससुराल वालों ने कहा कि अंतिम संस्कार हम लोग करेंगे। वहीं कहासुनी के बाद मायके वाले शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए विंध्याचल चले गए।
ज्ञातव्य हो कि विंध्याचल की मंजू गुप्ता की शादी पांच वर्ष पहले मेजा थाना क्षेत्र के लक्षण का पूरा गांव में हुई थी। वही सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मंजू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर मायके पक्ष के लोग व ससुराल पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई। अंततः मायके पक्ष के लोग शव के अंतिम संस्कार करने को लेकर शव लेकर विंध्याचल मिर्जापुर लेकर चले गए।