मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा वन रेंज का वन संरक्षक अधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैंपस में लगे नर्सरी, पौधशाला का भी निरीक्षण किया। संबंधित विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बता दें कि बुधवार को वन संरक्षक अधिकारी (सीएफ) अखिलेश पांडेय व कुंज मोहन वर्मा उप प्रभागीय वनाधिकारी ने मेजा वन विभाग में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेजा कैंपस में लगी नर्सरी, पौधशाला का निरीक्षण किया। कैंपस में बने मधूक भवन का जिर्णोद्धार, तहसील क्षेत्र के मांडा में कुसंडा पौधशाला, अग्रिम मृदा कार्य 2023 के साथ मेजा ऊर्जा निगम रोपावानी क्षेत्र का निरीक्षण किया। वन संरक्षक अधिकारी ने विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों को जागरूक किया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह सहित कई वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।