मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में प्रयागराज की संध्या सिंह को 659वीं रैंक मिली है। संध्या सिंह प्रयागराज के मेजा के तेन्दुआ कला गांव की रहने वाली हैं। संध्या सिंह शुरुआत से ही टॉपर रही हैं। हाई स्कूल व इंटर में टाप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
पहले ही प्रयास में यूपीएससी-2021 की परीक्षा में सगे भाई-बहन संध्या सिंह व विवेक सिंह ने एसडीएम बनकर क्षेत्र सहित जनपद का नाम रोशन किया था। भाई-बहन का एक साथ एसडीएम बनने पर क्षेत्र में गौरव प्राप्त करने वालों की चर्चा तेज रही। वहीं यूपीएससी-2022 की परीक्षा में 659वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनकर संध्या सिंह ने एक बार फिर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगलवार को उनके घर तेन्दुआ कला में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
विधायक मेजा संदीप पटेल ने घर पहुंचकर संध्या सिंह के पिता कृष्ण कुमार सिंह व माता प्रतिमा सिंह को बधाई दी है। संध्या सिंह के पिता के कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंत्री जी अपने निजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं और माता प्रतिमा सिंह प्रधानाचार्या हैं।
ज्ञात हो कि पिछले साल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षा में मेजा के किसान का बेटा और बेटी एक साथ क्वालीफाई करने पर गांव के लोगों ने दिपावली के त्योहार जैसा उत्साह मनाया था। ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली कि उनके गांव के सगे भाई-बहन ने एक साथ पीसीएस में चयनित हुए तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। उस समय देर शाम जैसे ही दोनों भाई बहन परिजनों के साथ गांव की सीमा पर पहुंचे थे, तो वहां पहले से ही डीजे और फूल मालाओं के साथ तैयार लोगों ने माल्यार्पण कर डीजे पर बैठकर खुशी से नाचते गाते हुए घर पर पहुंचे थे। समूचे गांव में खुशी का माहौल बना था। मेजा तहसील क्षेत्र के तेन्दुआ ग्राम सभा निवासी किसान कृष्ण कुमार सिंह की चार संतानों में एक पुत्र और तीन पुत्रियां है चारों अपने मामा राजेश सिंह पटेल निवासी मसौली माण्डा, प्रयागराज के संरक्षण में माधव ज्ञान केंद्र नैनी से हाई स्कूल ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर राजापुर, प्रयागराज से इंटर करने के बाद विवेक कुमार सिंह ने आरकेजी आईटी कालेज गाजियाबाद से बीटेक कर लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित पीसीएस 2021 में पुनः परीक्षा दिया और विवेक को जहां 8वीं रैंक मिली थी, तो वहीं संध्या को 12वीं रैंक मिली थी। दोनों एक साथ चयनित हो गये। वहीं आज मंगलवार को यूपीएससी 2022 की परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। जिसमें संध्या सिंह पहले ही प्रयास में आईएएस बन गई। जिससे क्षेत्र में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मौजूदा समय पर संध्या सिंह लखनऊ में हैं। पिता मंत्री जी ने बताया कि 28 मई को प्रयागराज आने की संभावना है।