Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शहीद हसन वली बाबा के 57वें उर्स में हजारों जायरीनों ने की शिरकत

 

sv news

चांद फाकरी की "मेरी जान जाएं वतन के लिए.." की प्रस्तुति से बांधा समां

 
शहीद हसन वली बाबा के उर्स मे झलकती है कौमी एकता

sv news

देसूरी, राजस्थान (कर्मपाल सिंह)। घाणेराव के मध्य काणा तालाब के किनारे स्थित कौमी एकता का प्रतीक शहीद हसन वली बाबा के 57वाँ सालाना उर्स  आयोजित हुआ जिसमें सभी धर्मों के प्रदेश के अनेक जिलों से हजारों जायरीनों ने शिरकत की  जायरीनों ने दरगाह पर श्रद्धा सुमन के फूल चढ़ाते हुए अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगी। अन्तर्राष्ट्रीय फनकार चाँद कादरी मे अपनी प्रस्तुति में 'मेरी जान जाएं वतन के लिए..' कव्वाली सुना कर हजारों लोगों का दिल जीतते हुए झूमने को मजबूर कर भावुक कर दिये।

sv news

उर्स के मुबारक मौके अनेक नेताओं ने हाजिरी दी  जिसमें संगीता बेनीवाल राज्य मंत्री महिला बाल विकास विभाग, बद्रीराम जाखड़ पूर्व सांसद, खेतसिंह मेडतिया पीपीसी सदस्य, ठा.अभिमन्यु सिह, डिम्पल राठौड़ प्रदेश सचिव महिला काग्रेंस, अल्ताफ पठान वरिष्ठ भाजपा नेता, चन्द्रशेखर मेवाडा जिला अध्यक्ष संरपच संघ, कानाराम चौधरी, दिनेश आदिवाल उपसरपंच संघ के अध्यक्ष, राकेश मेवाडा के सहित अनेक नेताओ की उपस्थिति रही उर्स कमेटी के सदर अल्लारक खां पठान व मेम्बरानों ने अतिथियों का माला साफा से स्वागत किया गया।

सदर पठान ने बताया कि उर्स के तहत सैकडों अकीदतमंदों की ओर से दरगाह पर गुलपोशी के साथ चादरें चढ़ाने की रस्म अदा की गई बाद नमाज ईशा कुरान की तिलावत कर रात दस बजे के बाद से मशहूर कव्वाल चाँद कादरी दिल्ली व ईरफान तुफैल जोधपुर द्वारा कौमी एकता देशभक्ति, के साथ धार्मिक कव्वालियों का शमां बांध दिया लोगों के खुब दाद दी।

उर्स के आयोजन मे दानदाताओं का विशेष सहयोग रहा प्रदीप भाई जैन, छगनलाल, अनिलभाई पुनमियां मोहम्मद खां नारलाई, बाबूलाल रैगर, रज्जाक अली फालना, शेखर मेवाडा, दिलदार पठान नाडोल, मीर मो.युसूफ, मदनसिंह राजपुरोहित, कादर खान, छोगाराम देवासी, हाजी साबिर पठान, उमराव खां नारलाई  के अनेक समाजसेवियों का सहयोग रहा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद बद्रीराम जी जाखड़ ने पाँच लाख की लागत का कमरा बनाने की घोषणा की।

 कमेटी द्वारा शानदार व्यवस्था को अंजाम दिया गया मेला मार्केट मे अच्छी खासी चहलपहल देखी गई।

 इन्तजामिया उर्स कमेटी के सदर अल्लारक खां पठान व दरगाह कमेटी के सदर नबाव बैग मिर्जा ने पुलिस प्रशासन , चिकित्सा विभाग एवं दरगाह व उर्स कमेटी के मेम्बरानों व अथितियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विक्रम आदिवाल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad