आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, दो गंभीर
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बिसेनपुर, परानीपुर के एक ईंट भट्ठे के चार मजदूर गंभीर रूप से जल गये। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान डाक्टरों ने दो को मृत घोषित करते हुए दो को स्वरूपरानी हास्पिटल, प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसेनपुर निवासी संतोष सिंह उर्फ बोलन के ईंट भट्ठे पर कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के चार मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के एम्बुलेंस के माध्यम से ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर नीरज सिंह पटेल ने जहां दो मजदूरों सूरज पुत्र संतोष (30), राकेश्वरी देवी पत्नी बसावल (25) को मृत घोषित कर दिया। बसावल पुत्र रामनिवास (35), दिनेश कुमार पुत्र रामखेलावन (22) निवासीगण छत्तीसगढ़। को स्वरूपरानी हास्पिटल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर इलाकाई पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।