Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अराजकतत्वों द्वारा पिता का शव जबरन खेत मे गाड़ने से बिगड़ सकता है आपसी सौहार्द, थाने में शिकायत

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना के अंतर्गत बरांव गांव के सोनकर बस्ती में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब अराजकतत्व किस्म के महेंद्र कुमार सोनकर, मिठाई लाल सोनकर, सुरेश सोनकर व शेरू द्वारा ज़बरन दबंगई के बल पर अपने मृत पिता छब्बूलाल के शव को गांव के ही अधिवक्ता राजेश पांडेय पुत्र श्रीनिवास पांडेय के खेत मे गाड़ दिया। जिसकी जानकारी पाकर राजेश पांडेय के पिता मौके पर पहुँच उक्त अराजकतत्वों को शव गाड़ने से मना किया तो आनन फानन में जेसीबी मंगाकर गढ्ढा खुदवाकर शव गाड़ दिया। जिसे लेकर पीड़ित राजेश पांडेय ने डायल 112, 1076, उपजिलाधिकारी करछना समेत करछना थाने में लिखित तहरीर देकर शव को निकलवाने की मांग की है। वहीं शव खेत मे गाड़ने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। जल्द ही पुलिस-प्रशासन द्वारा कार्यवाही न की गयी, तो आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है। जिसे लेकर अधिवक्ता राजेश पांडेय ने उपजिलाधिकारी करछना से फोन से जानकारी देने पर 04 मई को नगर निकाय का मतदान संपन्न होने के पश्चात ही कार्यवाही करने की बात कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad