मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा क्षेत्र में एंबुलेंस चालकों व ईएमटी की लापरवाही से मरीजों को सही समय पर इलाज न होने से समय से पहले मौत हो रही है।
बता दें कि शनिवार रात्रि सोरांव गांव के बशीर अहमद की तबियत बिगड़ती देख परिजनों ने एंबुलेंस से संपर्क किया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गये जहां मरीज की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।आरोप है कि इससे पहले ही एंबुलेंस चालक व ईएमटी ने पैसे की मांग करते हुए जबरियन मरीज को स्ट्रेचर से नीचे धकेल दिया, जिससे मरीज के सिर में गंभीर चोटे आ गई।परिजनों ने आनन-फानन में इलाज कराने गए परिजनों ने दूसरे एंबुलेंस से मरीज को लेकर जिला अस्पताल ले गए।जहां मरीज के सिर में चोट आने की वजह से हालत गंभीर बनी रही और अंत में मरीज का इंतकाल हो गया। एंबुलेंस चालक और ईएमटी की कार्यशैली से परिजन काफी आहत रहे।मृतक के बेटे अरमान बाबू ने मिट्टी को दफन करने के बाद एंबुलेंस कर्मियों की लापरवाही से हुई मौत के खिलाफ मुख्यमंत्री व सीएमओ से शिकायत करने की बात कही।