प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक दिन पहले रविवार को सफारी कार की बोनट पर बैठकर दुल्हन का रील बनाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुल्हन सफारी की बोनट पर बैठकर रील बना रही थी कि पुलिस ने साढ़े पंद्रह हजार रुपए का चालान काट दिया।
वहीं सोमवार को फिर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती कार की बोनट पर बैठकर 'बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती' गाने पर रील बना रही है, और कार के अंदर बैठी दुसरी युवती गेट से स्टंट कर रही है। वह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त विडियो अयोध्या का बताया जा रहा है। देखा जाए तो प्रयागराज के बाद अब अयोध्या में रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अयोध्या में गाड़ी पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। रील बनाने के लिए क्रेज बढ़ता जा रहा है और युवतियां तेजी से रील बनाने निकल रहीं हैं। कार के बोनट पर में बैठकर युवतियां रील बना रही हैं।