सोजत सिटी, हरियाणा (महेश सोनी)। सारथी यूथ फाउंडेशन की ओर से आगामी माह 11 जून को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह जोधपुर में सोजत के समाज सेवी व भामाशाह महेश सोनी जोधपुर मे सारथी यूथ फाउंडेशन की ओर से 11 जून को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह सारथी सम्मान 2023 में होंगे सम्मानित महेश सोनी ने कोरोना काल मे घर-घर जाकर मास्क व सेनेटाइजर व खाद सामग्री का वितरण किया व गरीब बच्चों को कंबल वितरण की महेश सोनी समाज सेवा मे हमेशा आगे रहते हैं महेश सोनी ने अपना जीवन समाजसेवा मे समर्पित किया महेश सोनी ने सारथी यूथ फाउंडेशन परिवार का ओर फाउंडेशन अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत का आभार प्रकट किया।