मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नगर पंचायत सिरसा चुनाव के लिए प्रचार का शोर मंगलवार शाम पांच बजे से थम गया। बुधवार को पोलिंग पार्टियां समय से मतदान स्थल पर पहुंच गई और व्यवस्था बनाने में जुट गए। नगर पंचायत सिरसा में श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र व सिरसा कस्बे के ही प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी को पिंक बूथ बनाया गया है। प्रति मतदेय स्थल पर मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी सहित चार कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। रिजर्व में कर्मचारी मतदान होने पर मौजूद रहेंगे। बुधवार को एसडीएम मेजा, एसीपी मेजा व कोतवाल ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मेजा अभिनव कनौजिया ने कहा कि सभी व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई हैं। सुबह निर्धारित समय पर मतदान शांतिपूर्वक शुरू एवं संपन्न कराया जाएगा। एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार मेजा डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां दोपहर दो बजे रवाना कर दी गई।