प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर में नैनी थाना क्षेत्र के चकरघुनाथ मोहल्ला निवासी कांग्रेसी नेता लल्लू गुप्ता का पौत्र उज्जवल गुप्ता (17) मंगलवार की शाम को अपने पिता रमेश गुप्ता व परिवार के अन्य लोगों के साथ गंगा दशहरा पर अरैल घाट पर घूमने गया, वहां पर उसके कुछ साथी मिल गए। वह उनके साथ स्नान करने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के चकरघुनाथ मोहल्ला निवासी कांग्रेसी नेता लल्लू गुप्ता का पौत्र उज्जवल गुप्ता (17) मंगलवार की शाम को अपने पिता रमेश गुप्ता व परिवार के अन्य लोगों के साथ गंगा दशहरा पर अरैल घाट पर घूमने गया, वहां पर उसके कुछ साथी मिल गए। वह उनके साथ स्नान करने लगा। उसी दौरान वह गहरे पानी में समा गया। शोर सुन कर घाट पर मौजूद नाविकों ने उसे बचाने का प्रयास किया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इस घटना से मोहल्ले में शोक छाया हुआ है।