प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के घूरपुर थाने के एक सब इंस्पेक्टर के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ एडीएम से शिकायत की गई है। जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के अवैध खनन में लिप्त होने का जिक्र किया गया है और खनन विभाग से शिकायत की बात भी बताई। लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से चर्चा का विषय बना हुआ है।
अगर देखा जाए तो घूरपुर थाना अवैध वसूली के मामले में अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है, कि सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रताप सिंह एडीएम से शिकायत करते हुए कह रहे हैं कि सर मैंने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहा हूं, घूरपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन में गाडियां बिना रवन्ने के निकल रहीं हैं। जिसमें थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के मिले होने का जिक्र किया गया है। आडियो में दरोगा ने कहा कि खनन विभाग में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो जनमानस में चर्चा का विषय बन कर रह गया है।