मेजारोड, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। मेजा के बंधवा गांव से स्कूल के लिए निकला छात्र लापता हो गया। जब वह स्कूल से घर नहीं पंहुचा तो परिजन परेशान हो गए। पुलिस को तहरीर देकर छात्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी राजकुमार पटेल मेजा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा विभव उर्फ विवेक पटेल 14 वर्ष का है और वह गुरुवार को सुबह मेजारोड स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन वह लापता हो गया। परिजनों ने संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। अंततः परिजनों ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर छात्र के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।