प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर में बहरिया थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी का घर से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री का अपरहण लखन चौराहा धमौर निवासी मोहम्मद साहिब अली ने कर लिया है। पुलिस को बताया गया कि रात 9 बजे किसी काम से किशोरी जब घर से बाहर निकली तो मोहम्मद साबिर अली उसे अपहृत कर लिया। मामला दो संप्रदाय के बीच के होने से पुलिस सक्रिय हो गई है। किशोरी की बरामदगी और आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मामले में आईपीसी की धारा 166 और 163 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना अध्यक्ष बहरिया रमेश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है और जल्द ही उसको बरामद करके आरोपी को जेल भेजा जाएगा।