प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर में मऊआइमा के सिसई सिपाह गांव में सेवानिवृत्त अध्यापक की हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उनका खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना से परिवार के साथ ही गांव में भी सनसनी फैल गई। हत्या को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है। कुछ दिन पहले ही परिवार में बंटवारे को लेकर पिता और पुत्रों में जमकर विवाद हुआ था और मामला थाने तक पहुंच गया था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के सिसई सिपाह गांव निवासी सूर्यभान सिंह (65) सेवानिवृत्त अध्यापक थे। रविवार की रात को वह भोजन करने के बाद सो गए थे। सोमवार की सुबह वह काफी देर तक नहीं उठे। परिजनों ने जब जगाने का प्रयास किया तो उनका बिस्तर पर खून से लथपथ शव पड़ा था। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। को लेकर कई तरह से सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।