जेई ने दी थाने में तहरीर
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बकायेदारों की बिजली दिन में विद्युत कर्मी काटते हैं, लेकिन सांझ होते ही प्राइवेट लोगों से बकाएदार कटी बिजली जोड़वा लेते हैं।
मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र के जेई पीके मिश्रा ने थाने में तहरीर दी कि वे मातहतों के साथ क्षेत्र के भींस, बेदौली गाँव में दो दिन से बकायेदारों की बिजली काट रहे हैं, लेकिन गाँव का ही एक युवक कटी लाइन अवैध ढंग से जोड़ देता है। अवैध रुप से कनेक्शन जोड़ने वाले युवक का बिजली विभाग से कोई सरोकार नहीं है। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।