मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। माँ भारती के शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप के जयंती पर भव्य रैली निकाली गयी, जिसमें सर्व समाज व क्षत्रिय समाज के तमाम लोगों ने भाग लिया।मंगलवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर निकली रैली निकाली, जो गोरैया कलां से सुरवांदलापुर , मांडा खास, भारतगंज, मांडा रोड, चिलबिला होते हुए पुनः गौरैया कलां में समापन हुआ। थाना मांडा, ब्लॉक, बीआरसी आदि कार्यालयों पर भी वीर महा राणाप्रताप की जयजयकार की गयी। रैली संरक्षक रविंद्र प्रताप सिंह , अध्यक्ष यश सिंह ग्राम प्रधान शमशेर सिंह , पूर्व प्रधान राजेश सिंह (बबोली) व अखण्ड प्रताप सिंह, धर्मराज सिंह, लाल साहब सिंह, धर्मेंद्र सिंह (सोनू), दीपू सिंह , बाबा सिंह ,प्रशांत सिंह , भाभा अंशुमान, शनि सिंह, प्रकाश सिंह भीम, रतन सिंह, हनुमान सिंह, विनोद सिंह, ऋतुराज सिंह, सौरभ सिंह, शिवम सिंह, रोहित सिंह, सोहित सिंह, संचित पाण्डेय, मनु मोदनवाल , राहुल सिंह, केपी सिंह, तरुण सिंह,कंदवा से महेश प्रताप सिंह ,भवानीपुर से मनीष सिंह सिंह, हिमांशु सिंह तिसेन से आदर्श सिंह आदि लोग मौजूद थे।