मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तीन दिन पहले गाँव में आयी बारात में द्वार पूजा के दौरान गालीगलौज करते हुए तमंचा लहराने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा।
तीन दिन पूर्व छ मई की रात थाना क्षेत्र के ऊंटी गाँव में जटा शंकर मिश्रा के यहाँ बारात आयी थी। द्वार पूजा के दौरान गाँव के युवकों के दो गुटों में गालीगलौज हुई। मामले में संजय मिश्रा ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी और आरोपी युवक से छीना तमंचा भी पुलिस को सौंपा। मंगलवार सुबह दिघिया चौकी इंचार्ज आशीष यादव ने गाँव के शुभम् उर्फ आंशू मिश्रा को प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग के गौरी शंकर मंदिर से पकड़ा और लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेजा। मामले में दोनों पक्षों के चार आरोपियों का शांतिभंग में भी चालान किया गया। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।