मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मांडारोड रेलवे स्टेशन के समीप कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी की एक डिब्बे में धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। सुचना पर पंहुची फायरबिग्रेड टीम ने कोयले वाले डिब्बे में लगी आग को बुझाया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से कोयला लादकर हरदुआगंज जा रही मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं उठने लगा। इसको देखकर गार्ड ने ट्रेन रुकवाई। इसके बाद फायरबिग्रेड टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। करीब घंटे भर बाद ट्रेन रवाना की गई। मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे झारखंड से कोयला लेकर हरदुआगंज जा रही ट्रेन जब मांडारोड रेलवे स्टेशन के करीब पंहुची, तभी गार्ड को मालगाड़ी की एक बोगी में धुआं उठता दिखा। सुचना पर फायरबिग्रेड मेजा प्रभारी राजेन्द्र तिवारी, फायरमैन गंगाराम यादव, दुर्गा प्रसाद ने आग पर काबू पाया। उसके घंटों भर बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया।