सर्किट हॉउस मे मिलकर दिया ज्ञापन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम चुनाव की मतगणना को पारदर्शी एवं भयमुक्त कराये जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी आज सर्किट हॉउस मे प्रेक्षक से मिले। प्रत्येक राउंड की मतगणना के बाद रिपोर्ट सीट पर प्रत्याशी अथवा उनके एजेंट से हस्ताक्षर कराये जाने, आर ओ टेबल पर एजेंट को कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने, पीने के पानी की बोतल साथ मे ले जाने, मतगणना परिसर मे सत्ता दल के मंत्री, सांसद, विधायक, नेता आदि के न प्रवेश करने, मतगणना की जानकारी लाउड स्पीकर से प्रसारित करने एवं फ्लैक्स बोर्ड पर लिखें जाने, स्थानीय थानो की पुलिस की बजाय केंद्रीय फ़ोर्स तैनात किये जाने आदि मांगो को लेकर 11सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता के. के. श्रीवास्तव, मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पू लाल निषाद, रमाकांत शर्मा, रविन्द्र यादव एडवोकेट, राम सुमेर पाल, दान बहादुर मधुर, लल्लन सिंह पटेल, राकेश यादव एडवोकेट, पूर्व पार्षद नितिन यादव, सचिन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।