मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
बता दें कि शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में दरोगा आफताब आलम व महिला कांस्टेबल आशा पटेल ने दहेज हत्या में वांछित महिला आरोपी शांति देवी पत्नी हिन्छलाल निवासी ग्राम पताई डांडी थाना मेजा को मेजा तहसील गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि उक्त महिला के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज था, जिसे गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।