मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर अनियंत्रित स्कूटी सवार वृद्ध साइड में खड़ी टवेरा से जा भिड़ा जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।
बता दें कि बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे करछना थाना क्षेत्र के मोगलहा गांव निवासी राम तीर्थ अपनी बहू को स्कूटी पर बैठा कर हॉस्पिटल जा रहे थे, जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के पटेल नगर चौराहे के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी स्थिति अनियंत्रित हो गई। इस दौरान वह सड़क किनारे खड़ी टवेरा गाड़ी से जा भिड़े जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।स्कूटी चालक ने बताया कि उसे नींद आ गई थी जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर टवेरा में घुस गई।स्थानीय लोगों ने कड़ी मसक्कत के बाद स्कूटी को बाहर निकाला।
गनीमत रही कि स्कूटी चालक वृद्ध को मामूली चोट आई और साथ में रही बहू बाल-बाल बच गई। एक्सीडेंट की घटना में स्कूटी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।