प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि चलती ट्रेन उतरने के दौरान यह हादसा हुआ है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गए।
होलागढ़ थाना क्षेत्र के न्यायीपुर निवसी दयानाथ द्विवेदी पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती लखीमपुर खीरी जिले में थी। बुधवार को वह घर आ रहे थे। ट्रेन फाफामऊ स्टेशन पर पहुंची थी कि वह चलती ट्रेन से ही नीचे उतरने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन के नीचे आ गए। इससे उनका एक हाथ और एक पैर कट गया। खून अधिक बह जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार के लोग बिखलते हुए स्टेशन पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।