मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेजा पब्लिक स्कूल में स्कूल के डायरेक्टर व भाजपा जिला यमुनापार प्रयागराज के नमामि गंगे के संयोजक अमरेश तिवारी के नेतृत्व में, 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री तिवारी ने देश के यस्वशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से आभार दिया। जिनके वजह से हम सब योग के वास्तविक महत्व को समझ सकें। श्री तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति को योग करना चाहिए, जिससे शरीर स्वस्थ रहे।