मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बुधवार को मेजा तहसील प्रांगण में 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर योग गुरु जय प्रकाश द्वारा विभिन्न प्रकार के योग कराया गया और उसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया। सुबह 6 बजे से एक घंटे तक चले कार्यक्रम में तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों ने योग किया और उसकी बारीकियों को समझा।एसडीएम मेजा अनुभव कन्नौजिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि
योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है।उन्होंने कहा कि भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योग होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जो अब विदेशों में भी फैल गया है।
योग के विदेशों में प्रसारित करने का श्रेय हमारे योग गुरुओं को जाता है।इस मौके पर तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा,नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह सिंह,नायब तहसीलदार लालतारा राजेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार मांडा सुलभ तिवारी, एसडीएम स्टोनो राजेश मिश्रा सहित भारी संख्या में लेखपाल व कर्मचारी मौजूद रहे।