कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, बिना पुलिस को सूचना दिए ससुरालियों ने शव उतारा
मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मांडा थाना क्षेत्र के उमान गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका शव मिला। ससुरालियों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को उतारकर अंतिम संस्कार हेतू ले जा रहे थे कि सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने घर के पास ही शव रोककर हंगामा किया और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मांडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के उमान गांव निवासी उमाशंकर यादव की पत्नी कल्पना (22) की बुधवार की सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका शव मिला। ससुरालियों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दरवाजा खोलकर शव को बाहर निकाला और मायके सूचना देते हुए शव को अंतिम संस्कार हेतू लेकर चल दिए। अभी वह घर के पास ही थे कि मायके वाले पंहुच शव रोककर हंगामा किया और हत्या की आशंका जताई। सूचना पर पहुंची मांडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का पति, ससुर, देवर मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में एक दिन पहले सास बहू से कहासुनी हुई थी। ससुरालियों का कहना है कि कल्पना ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका का मायका मेजा थाना क्षेत्र के कुकुरकटवा गांव में है। उसकी शादी करीब ढाई वर्ष पहले हुई थी। मृतका के नाना रविन्द्र नाथ यादव का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है और मायके के पंहुचे बिना शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में शव को रोका गया। मामले में इंस्पेक्टर मांडा अरविन्द कुमार गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।