प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ में कोचिंग जा रही छात्रा को अगवा कर तीन युवकों ने कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। देर रात आरोपी घर के करीब छोड़कर भाग निकले। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी इंटरमीडिएट की छात्रा है। सोमवार को वह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। आरोप है कि रास्ते में उसे तीन युवक अगवा कर अपने साथ ले गए। एक कमरे में बंद कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया। धमकाया कि यदि किसी से बताओगी तो वीडियो वायरल कर देंगे। कोचिंग से न लौटने पर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। आरोपियों ने आधी रात छात्रा को घर के करीब छोड़ दिया। परिजनों के पास बेसुध हालत में छात्रा पहुंची। उसकी आपबीती सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मंगलवार को पीड़िता के पिता ने संग्रामगढ़ थाने में तहरीर दी। एसओ संग्रामगढ़ धनंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।