मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में ताश के पत्ते की तरह एक दर्जन से ज्यादा उपनिरीक्षक फेंटे गए। एसपी मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर एक दर्जन से ज्यादा उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। बता दें कि शनिवार को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय पुलिस लाइन से थाना अदलहाट, उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से थाना जिगना, उपनिरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कजरहट, चुनार, उपनिरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी अष्टभुजा, विन्ध्याचल, उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्र, पुलिस लाइन से थाना हलिया, उपनिरीक्षक कमल टावरी पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप-निरीक्षक थाना जिगना, उपनिरीक्षक सच्चिदानन्द राय थाना जिगना से पुलिस लाइन से थाना राजगढ़, उपनिरीक्षक रणविजय कुमार सिंह पुलिस लाइन/थाना लालगंज से चौकी प्रभारी तिलॉव, लालगंज, उपनिरीक्षक जयशंकर राय चौकी प्रभारी कजरहट, चुनार से चौकी प्रभारी बरौंधा, लालगंज, उपनिरीक्षक जयदीप सिंह चौकी प्रभारी अदलपुरा, चुनार से चौकी प्रभारी करनपुर, कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक धर्मनारायण भार्गव चौकी प्रभारी बरौंधा, लालगंज से चौकी प्रभारी मण्डी, कोतवाली कटरा, उपनिरीक्षक अतुल कुमार पटेल पुलिस लाइन/थाना अदलहाट से थाना जिगना, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सरोज थाना मड़िहान से चौकी प्रभारी अदलपुरा, चुनार, उपनिरीक्षक शिव प्रकाश यादव चौकी प्रभारी धौरहा, मड़िहान से थाना मड़िहान स्थानांतरित किया गया।