Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: अब स्टेट प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे सीएम योगी, बदल सकता है कार्यक्रम स्थल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। तेज बारिश के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब हेलीकाप्टर के बजाय स्टेट प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। बारिश नहीं रुकी तो कार्यक्रम स्थल भी बदला जा सकता है। फिलहाल अभी इस पर निर्णय नहीं हो सका है कि समारोह कहां पर कराया जाए। बारिश के रुकने का इंतजार हो रहा है। यदि बारिश कुछ देर में रुक जाती है तो पहले से तय कार्यक्रम लीडर प्रेस मैदान पर ही होगा। डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि अब मुख्यमंत्री स्टेट प्लेन से आएंगे। वह कार से सीधे समारोह स्थल पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे।
वह लगभग 768 करोड़ की 226 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। पहले उनका कार्यक्रम दिन में 11 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन आने का था, जहां से कार से लूकरगंज स्थित माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने गरीबों के आवास परिसर में जाने वाले थे। वहां से वह लीडर प्रेस मैदान पर समारोह स्थल जाकर योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करते मगर सुबह से ही तेज बरसात होने के चलते कार्यक्रम में तब्दीली कर दी गई। अब कार्यक्रम थोड़ा देर से भी शुरू होगा। बारिश न रुकने की स्थिति में कार्यक्रम स्थल को भी बदला जा सकता है। कार्यक्रम स्थल एयरपोर्ट पर ही कराने का विचार हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad